आर्मी के नाम जारी बिल्टी की आड़ में अवैध शराब बरामद

आर्मी के नाम जारी बिल्टी की आड़ में अवैध शराब बरामद*)


चित्तौड़गढ़। भारतीय थल सेना आर्मी के नाम पर हो रही अवैध शराब तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश कर तहत करते हुए एक ट्रक से 935 कार्टून अवैध शराब के विभिन्न ब्राण्ड के जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिले में इस तरह की यह अपने आप में पहली कार्यवाही मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर बेगूं पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात्रि को बलवन्त नगर तिराहे पर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक में चालक के समीप में बैठा व्यक्ति दूर से ही पुलिस नाकाबन्दी को देख कर ट्रक रूकवा कर जब भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग खडा हुआ।
इस पर पुलिस ने ट्रक चालक से जानकारी ली तो चालक ने अपना नाम गोविन्द सिंह मजबी सिख निवासी चुगी थाना महता चैक जिला अमृतसर पंजाब होना बताया, एवं वाले व्यक्ति का नाम लावा जाट निवासी गुरदासपुर पंजाब होना बताया। पुलिस द्वारा जब उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में अंग्रेजी शराब के कुल 935 कार्टून में 11220 बोतले विभिन्न ब्राण्ड की पाई  गई, जिसका मूल्य लगभग 60 लाख रूपए बताया जाता है। 
जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जप्त शुदा अवैध शराब के बारे में जानकारी की गई तो उक्त अवैध शराब का परिवहन युनाईटेड सेफ ट्रांसपोर्ट, कलबादेवज, मुम्बई द्वारा केन्टीन स्टोर डिपार्टमेंट रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के नाम पर जारी बिल्टी की आड़ में किया जा रहा था। चालक द्वारा उक्त शराब गुडगांव हरियाणा से उदयपुर होते हुए गुजरात ले जाना तथा गुजरात में किसी मोदी भाई नामक व्यक्ति से मोबाईल पर सम्पर्क कर उसके बताए स्थान पर पहुंचाना था। 
पुलिस द्वारा शराब एवं ट्रक बरामद कर अभियुक्त गोविन्द सिंह को गिरफ्तार किए जाने  के साथ ही केन्टीन स्टोर डिपार्टमेंट, रक्षा मंत्रालय के नाम जारी बिल्टी के बारे में भी विशेष तौर पर अनुसंधान किया जा रहा है, कि यह बिल्टी आखिरकार अभियुक्त के पास किस तरह आ गई। बिल्टी फर्जी है या नहीं, और यदि सही है तो रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों या कर्मचारियों की इसमें कोई मिली भगत है या नहीं।


टिप्पणियाँ