अधिकारीयो की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण धडल्ले से

अधिकारीयो की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण धडल्ले से*

*सागवाड़ा।* नगर पालिका अधिकारियो व पटवारी की मिलीभगत के चलते नगर के सार्वजनिक तालाबो की भूमि पर अतिक्रमण हो रहे है।
बताया गया कि नगर के चारो तालाबो की भूमि पर भू-माफिया नजर गडाए हुए है यही नही पानी निकासी मार्ग पर भी पक्के निर्माण करा दिए मगर पालिका व प्रशासन चुप्पी साधे है।
नगर के लोहारिया तालाब, मसानीया तालाब, चाचेला तालाब व गमलेश्वर तालाब की भूमि पर बेधड़क अतिक्रमण हो रहे है जहां तालाब के किनारे भूमि पर भराव कर अतिक्रमण किये जा रहे है गमलेश्वर तालाब के पानी निकासी मार्ग पर पक्के भवन का निर्माण करा लिया गया मगर पालिका व प्रसाशन के अधिकारी चुप्पी साधे रहे जबकि सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओ को उठा कर वाह-वाही लूटी जाती है।
स्थानिय वाशिंदो ने जिला कलक्टर को भेजे ज्ञापन मे बताया कि पालिका के अधिकारियो  व पटवारी को जब कभी इस बारे मे अवगत कराया जाता है तो यह कहकर टाल दिया जाता है कि वह उसके खाते की जमीन है ओर कभी मौका देखने नही जाते जबकि नियम है कि पानी के निकासी या तालाब पेटे अगर खाते की भूमि भी हो तब भी उस पर निर्माण कार्य नही हो सकता। ओर सागवाड़ा मे पानी निकासी मार्ग व तालाब की भूमि पर पक्के निर्माण हो गए है। 


टिप्पणियाँ