अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस - प्रेस के साथियों का धन्यवाद सरकार का चौथा बजट

 


अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस -


प्रेस के साथियों का धन्यवाद


सरकार का चौथा बजट है, चौथा बजट आखिरी बजट की तरह होता है


समाजवादी सरकार में ये बजट ग्रोथ, मेट्रो के लिए जाना जाता था


अब यूपी का बजट गोली और बोली का परसेप्शन बना गया है


सरकार की कोशिश होती है कि सबसे प्रिय कार्य सबसे पहले करे


मां गंगा की कितनी सफाई हुई है सबको पता है


बजट में लिखा है गंगा यमुना यह। है


लेकिन गंगा और यमुना की सफाई भजपा की इच्छा शक्ति को दिखाती है


सरकार ज़मीन पर कितना काम कर पाई है


किसानों की आय दोगिनी करने का दावा करने वाले बताए किसानों की आय 1 परसेंट भी नही बढ़ी


बीजेपी का आखिरी बजट से भी कोई आशा नही है


Odop का प्रचार खूब हुआ लेकि। सरकार बताए ये कहाँ पहुंचा है


Up के नवजवान को रोजगार नही मिल पा रहा है


शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज़्यादा खाली जगह है


इस बजट में सरकार को अपने पुराने बजट की ग्रोथ बतानी चाहिए थी


कितने थाने बने, कितने पुलिस लाइन बनी, 112 में कितना विकास हुआ


पशुपालन विभाग परेशान है डॉक्टर परेशान है


मेडिकल एडुकेशन में कितना काम हुआ


इस बजट में कहा गया नया एयरपोर्ट बनेगा, पहले ये बाटिये पुराने बजट में किये गए दावे मव कितना काम हुआ


कुशीनगर में एयरपोर्ट बन गया वहां हवाई जहाज कब उतरेगा


मेरठ, मोरादाबाद में हवाई जहाज कब उतरेगा


, रासुलबाग़ में सपा ने काम करके दिखाया उसे तो शुरू करा दिए


पिछली सरकार का पिछला वादा था 22 करोड़ पेड़ कहाँ लगाए


स्मार्ट सिटी कितना बना ये बताए


मुख्यमंत्री जी ने सेल्फी लेली नाले के साथ


नाला कितना साफ हुआ ये बताए


कितने सैनिक स्कूल बने ये बताए


एक मिलिट्री स्कूल ही बना देते


स्किल डेवलपमेंट में कितना काम हुआ


किसानों के लिए कितना काम किया है


किसानों ने आत्महत्या की है


किसानों का कर्ज माफ नही हुआ इस लिए वो आत्महत्या को मजबूर हो रहे है


फसल चौपट होने पर उनकी मौत हो गई


आवारा पशुओं ने फसलों को चौपट किया है


सरकार को किसानों की फेंसिंग की सुविधा देनी चहियेबथि


सरकार ये दावा करती है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उन्होंने बनवाया


उन्होंने केवल समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नाम बदल है


ये काम समाजवादी सरकार में चल पड़ा था


लखनऊ में 10 फीसदी तक काम नही करा पाई सरकार


हमने आधे से ज़्यादा काम करके दिखाया था


सरकार दावा करती है कि हमने कॉस्ट कम की है


इन्होंने केवल अपने ठवकेदार सेट किये है


ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसमे कोई मंडी नही है


इन्होंने एक्सप्रेस वे की लंबाई चैड़ाई कम दी


जिसको ये दिखाते है कि ये कॉस्ट कटिंग है


1 ट्रिलियन इकनॉमि का लक्ष्य ये लोग कभी कभी पूरा नही कर पाएंगे


ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लाखो रुपये के mou साइन होने की बात थी


उस पर कितना काम हुआ


कितने बैंकों से कितना काम हुआ


सबसे ज़्यादा सोलर पर mou हुए, लेकिन उसपर कितना काम हुआ ये बताए।
जनता को धोखा देने वालों को इस बार जनता धोका देगी।
सरकार के पास अपना कोई विजन नही।
बजट को ऐतिहासिक बताने वालों के जाल में मत फंसिए।
सरकार बताए पुछले बजट की उपलब्धि कितनी है।
हमारे किसान का दूध नही खरीदा जा रहा है।
गुजरात से दूध लिया जा रहा है।
आने वक़्त में ये लोग अमेरिका से डेरी प्रोडक्ट खरीदेंगे।
सरकार ये बताए हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में liu का कोई अफसर कैसे आ सकता है।
केवल हमारी nsg को क्यों हटाया गया।
मुझे सेक्युरिटी की ज़रूरत नही।
मुझे साइकिल चलानी है, और साइकिल बहुत तेज़ चलेगी।
शौचालय कि कहानी हॉवर्ड पहुंची क्या।
हमारे बंटे लैपटॉप से पढ़े लोग हॉवर्ड पहुंचे।
हमारे नेटिव पैलेस सैफई को स्मार्ट शहर का बजट देते तो समझते।
मुख्यमंत्री कभी पेपरलेस काम नहि कर पाएगी।
वो केवल ई पैड के साथ फोटो खिंचा सकते है।
मैं आज़मगढ़ ज़रूर और जल्द जाऊंगा।
मेरा लगाव आज़मगढ़ से बहुत पुराना है।
मैं कभी किसी के दुख में राजनीति नही करता


कांग्रेस के लोग बहुत पुराने समय से पोस्टर की राजनीति करते रहते है।


टिप्पणियाँ