बारा एसीबी टीम ने छीपाबडौद के एक एएसआई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ₹5000 समेत गिरफ्तार किया

एक बार फिर से लगा खाकी पर दाग
एएसआई 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ----बारा एसीबी टीम ने छीपाबडौद के एक एएसआई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ₹5000 समेत गिरफ्तार किया है एसीबी ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि परिवादी विनोद कुमार पुत्र बनवारीलाल नागर निवासी राईं ने एसीबी में एक परिवाद दर्ज कराया था कि एक मारपीट के मामले में अनुसंधान अधिकारी रमेश चन्द्र सहायक निरिक्षक उसकी मां का नाम हटाने के लिए ₹70000 की मांग कर रहा है जिसके तहत ₹5000 की रिश्वत का सौदा तय हुआ और शिकायत के बाद  सत्यापन के कारण की गई तो मौके पर छीपाबडौद पुलिस थाना परिसर में ही सहायक उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र ने 5000 की रिश्वत ली और रंग हाथों एसी बी ज्ञानचंद मीणा की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है और संबंधित चौकी पर ले जाकर उसे आगे की कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है कि एएसआई एक दिन बाद थानेदार बनने वाला था यह रिश्वत उसने सीओ छबडा के रीडर के लिए मांगी थी।पूर्व मे भी यह अनेक मामलो की शिकायत मे आ चुका हे


टिप्पणियाँ