दौसामहिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार 

महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार


पोषाहार की थैलियों में कम वजन की शिकायते


केंद्रों द्वारा पोषाहार सप्लाई के लिए अग्रिम दिए जा रहे हैं मांग पत्र 


पोषाहार सप्लाई में हो रही है खुलेआम धांधलिया


दौसा | जिले की काबीना मंत्री विभाग की मुखिया होने के बावजूद महिला एवं बाल विकास विभाग में पोषाहार सप्लाई में भारी धांधली की जा रही है |
दौसा जिले की जीरोता आंगनवाड़ी केंद्र पर महिला धात्रियों द्वारा पोषाहार में कम वजन की थैलियां देने के कारण  रोष व्याप्त नजर आया, जिसकी शिकायत कार्यकर्ताओं को करती देखी गई|
 जानकारी के अनुसार जीरोता पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को पोषाहार वितरण में धांधलीयों के चलते महिला  धात्रीया असंतुष्ट नजर आई जिसके चलते विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का पात्र जनों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है |
 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार लेने आई धात्रियों का कहना था कि बार-बार इनको शिकायत करने के बावजूद हमें कम वजन का पोषाहार दिया जाता है| वही केंद्रों पर बच्चों के नामांकन के अनुरूप संख्या भी नजर नहीं आई|
 इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा दिया जाने वाला मांग पत्र  भी विभागीय कर्मचारी व सहायता समूह के बीच गड़बड़झाले की भेट चढता नजर आया |
यहां पर पोषाहार के लिए दिया जाने वाला मांग पत्र आगे की तारीखों में कटा हुआ मिला,जबकि नियमानुसार यह पोषाहार जिस दिन मांग पत्र दिया जाता है उसी तारीख में कागजी कार्रवाई की जाती है | लेकिन यहां तो अधिकारियों की बेरुखी के चलते चारों और बेखौफ माहौल नजर आ रहा है|
 इसके बारे में संबंधित एलएसए से जानकारी चाही गई तो वह अपनी कमी को छिपाते हुए उच्च उच्च अधिकारियों के पास जाने की कहने लगी और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया|
इस बारे में महिला बाल विकास विभाग के निदेशक प्रतिभा सिंह ने इसे विभाग की कमी बताते हुए सुधार करने की बात कही|


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र