गाँवो के विकास मे सरपंच निभाएँ मह्त्ती भूमिका-भगोरा* *झोथरी मे हुआ सरपंच, वार्ड पंचो का पदभार गृहण*

गाँवो के विकास मे सरपंच निभाएँ मह्त्ती भूमिका-भगोरा*

*झोथरी मे हुआ सरपंच, वार्ड पंचो का पदभार गृहण*

*डूंगरपुर।* ग्राम पंचायत झोथरी मे सरपंच लक्ष्मण रोत व वार्ड पंचो का पदभार गृहण समारोह 13फरवरी को आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अध्यक्षता चौरासी के पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, विशिष्ठ अतिथि प्रधान मंजूला रोत, लक्ष्मण कोटेड, महेंद्र बरजोड़, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियकान्त पण्ड्या, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोहरसिंह थे।
इस अवसर पर भगोरा ने कहा कि जिले का झोथरी पंचायत क्षेत्र स्वतंत्र आन्दोलनो से भी जुड़ा हुआ है जहां पूर्व मुख्यमंत्री स्व हरिदेव जोशी व भोगीलाल पण्डया ने शिक्षक के रुप मे गांव-गांव,ढाणी-ढाणी आजादी की अलख जगाई।
उन्होने कहा कि उनके सांसद कार्यकाल मे तत्कालीन विधायक शंकरलाल अहारी दोनो के अथक प्रयासो से झोथरी पंचायत को पंचायत समिति की सौगात दिलाई।
भगोरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वागड़ मे विकास को ही सर्वोपरि माना है आगे भी विकास के क्षेत्र मे कोई कमी नही आएगी।
पूर्व विधायक अहारी ने कहा कि गहलोत सरकार पंचायतो को सुदृढ बनाने अडिग है सरपंच व वार्ड पंच सहित ग्रामवासी विकास मे भागीदार बने।
प्रधान रोत, बरजोड़, पूर्व जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष ने विकास की कड़ी से कड़ी जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे नरेश रोत व महाराज जी ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
समारोह मे पूर्व सरपंच रुपचन्द भगोरा, मनोहर पटेल, सुरेश पटेल,विशाल कलाल सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ