जन्म दिवस पर राठौड़ को मिला सोसाइटी डेवलपमेंट ऑफ इंडस्ट्री अवॉर्ड

*जन्म दिवस पर राठौड़ को मिला सोसाइटी डेवलपमेंट ऑफ इंडस्ट्री अवॉर्ड


*निंबाहेड़ा ,13 फरवरी! इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवॉर्ड एंड सेमिनार  एवं  पोलिटिकल टाइम्स इंडिया की और से जेके सीमेंट के यूनिट हेड एस के राठौड़ के 59वें🎂🎊 जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय संयोजक डॉ शोकीन वर्मा, सलाहकार रामचंद्र बामनिया ने राजस्थानी पगड़ी व माला पहनाकर "सोसाइटी डेवलपमेंट ऑफ इंडस्ट्री"  नेशनल अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया! इस मौके पर  जेके सीमेंट के सीनियर अधिकारी  टी डी सनाढ्य, मांगरोल के पूर्व सरपंच अशोक जाट , मांगीलाल ,मनोज नाथ आदि उपस्थित थे)


टिप्पणियाँ