झोटवाड़ा पंचायत समिति के गांव निमेड़ा की एसटी एससी की जमीन  18 बिस्वा को भूमाफिया द्वारा हड़प किया

 जयपुर सिरसी रोड के गांव निमेड़ा के काश्तकार सीताराम भाटी को नुमाइश ई रकम देकर एग्रीमेंट अपने नाम करवा कर बाकी का भुगतान बाद में देने का करार करते हुए खसरा नंबर 516 रकबा 18 बीघा जमीन को निमेड़ा गांव के भू माफिया दिलीप जैन में हड़प कर ली गई है जानकारी के अनुसार निमेड़ा गांव के काश्तकार सीताराम भाटी को साईं पेटी कुछ रकम दिलीप जैन निमेड़ा द्वारा देकर करीब 18 विश्वा जमीन को हड़प लिया गया है उक्त जानकारी देते हुए काश्तकार सीताराम भाटी ने जनतंत्र की आवाज को बताया कि दिलीप जैन से 18 लाख रुपए करीब लेना है लेकिन वह ना तो जमीन दे रहा है ना ही रकम दे रहा है इस संबंध में सीताराम भाटी काश्तकार द्वारा एक मुकदमा न्यायालय में भी दायर किया गया है भाटी ने बताया कि ₹100 के स्टांप पेपर पर साईं बैठे कुछ रकम देकर 18 बिस्वा जमीन को दिलीप जैन ने अपने नाम पर करवा लिया गया तथा पेमेंट एक महा बाद देने का वादा किया गया समय सीमा निकलने के बाद काश्तकार द्वारा दिलीप जैन से अपनी रकम 18 लाख रुपए जो बाकी थी की मांग की गई जिस पर दिलीप जैन द्वारा काश्तकार को रकम देने से आनाकानी करना स्टार्ट कर दिया गया तथा आज तक भी रकम नहीं दी गई है इस संबंध में जनतंत्र की आवाज द्वारा मामले की तहकीकात की गई तथा दिलीप जैन से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया तो दिलीप जैन ने जनतंत्र की आवाज को बताया कि सीताराम भाटी का 18 लाख रुपए देना शेष है जो मैं कुछ दिनों में ही दे दूंगा इसके बावजूद भी अभी तक उक्त भूमाफिया से दिलीप जैन द्वारा काश्तकार को भुगतान नहीं किया गया है ज्ञात हो कि काश्तकार सीताराम भाटी एसटी एससी में आते हैं जिसको या जिसकी जमीन को कोई भी स्वर्ण जाति के व्यक्ति द्वारा नहीं ली जा सकती है लेकिन भू माफिया ने अपने तिकड़म बाजी अपनाते हुए उक्त जमीन को अपने नाम पर करवा लिया गया है जो एक राज्य सरकार के कानून को चुनौती दे रहा है तथा काश्तकार को गुमराह कर जमीन हड़प कर ले रहा है हालांकि संबंध में उक्त मामले की जांच सिरसी पुलिस चौकी पर जांच हेतु पड़ी हुई है


टिप्पणियाँ