जिले की स्पेशल टीम ने पकड़ा 37 टन मैगजीन, 8दिन में पुलिस की दुसरी बड़ी कार्रवाई

शलगढ़-- जिले का खनन विभाग मदारी की तरह डुग डुगी बजाता यहां, और जिले की स्पेशल टीम ने पकड़ा 37 टन मैगजीन, 8दिन में पुलिस की दुसरी बड़ी कार्रवाई/, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सरकार ने खनन विभाग में मोटी तनख्वाह पर लगाएं अधिकारी कर्मचारी चारीयो को लगता है सिर्फ तनख्वाह से ही मतलब है, जिले में अवैध खनन को लेकर खनन विभाग क्यो कार्रवाई नहीं करता लगता है कहीं ना कहीं मिली भगत का खेल तो नहीं जी हां बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ वह कुशलगढ़ क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से यहां मैगजीन यानी काले सोने का अवैध गोरख धंधा बड़े पैमाने पर होने लगा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है की खनन विभाग इस गोरख धंधे पर लगाम लगाने में पुरी तरह नाकाम क्यु हें कहीं मिली भगत का खेल तो नहीं हम आपको बता दें की आठ दिन पहले भी पुलिस की स्पेशल टीम ने  25टन मैगजीन से भरा ट्रक पकड़ा था वो ट्रक मध्य प्रदेश की सीमा से सटे मेरु पछाट चौकी पर पकड़ा था जिस पर खनन विभाग ने 1लाख 75हजार का जुर्माना भी वसूला था इतना सबकुछ होने के बाद भी तस्करों होंसले इतने बुलंद हैं की तस्करी का गोरखधंधा नहीं छोड़ा जिले की स्पेशल टीम ने इस बार एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ोदिया पेट्रोल पंप के पास स्थित तोल कांटे पर 37टन मैगजीन से लदा ट्रक पकड़ा ‌मुखबीर की सुचना पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ‌हनुमंत सिसोदिया कंलिजरा थाना प्रभारी देविलाल मीणा की टीम ने नाकाबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और ट्रक जप्त कर ‌कंलिजरा थाने रखवाया वह खनन विभाग को सुचना ‌दी की डीएसटी टीम के प्रभारी हनुमंत सिंह सिसौदिया ने बताया की मैगजीन से भरा ट्रक कंलिजरा थाना क्षेत्र के ‌सागवा गांव में मैगजीन भर कर बांसवाड़ा होते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम की और ले जाया जा रहा था हम आपको बता दें की यह मैगजीन यानी काला सोना सज्जनगढ़ क्षेत्र के टीम्बा महुडी सांगवा सेवनिया खेडीया वह हैजामाल वह काला खुटा  में इनका खनन होता है भारी मात्रा में खदानें है यह मैगजीन मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर तथा घाटोल होते हुए कोंटा के रास्ते कोलकाता तक यह मैगजीन की तस्करी होती है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की आखिर खनन विभाग इस गोरख धंधे में लगाम लगाने में पुरी तरह फिस्ड्डी क्यो है ‌व अपनी ‌बदनामी करने पर क्यु तुला है कहीं मिली भगत का खेल तो नहीं 
,


टिप्पणियाँ