जिले में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

जिले में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न*

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में 10 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ में जिले में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। 
जिला कलक्टर ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ पर जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में बेटियों का लिंगानुपात 967 हो गया है जो अपने आप में बेहद अच्छी उपलब्धि है। सीएमएचओ डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पूरे वर्ष बेहतरीन कार्यों व प्लानिंग से यह कार्य संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि मेडिकल सोनोग्राफी सेंटर्स की विजिट प्रति सप्ताह की जाती है। समाज में आ रहे सकारात्मक बदलाव और बेटियों के प्रति सोच बदलने से यह संभव हो पाया है। 
जिला कलक्टर ने कहा कि हमें ऐसे कदम उठाने चाहिए कि चित्तौड़गढ़ जिले में बेटियों का लिंगानुपात और बढ़े। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को अपने सुझाव देने चाहिएं, जो सबसे अच्छा सुझाव देगा उसको सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकारी जमीनों का विकास कर उनका जल्द से जल्द ऑक्शन व अलॉटमेंट किया जाए ताकि नयी इंडस्ट्रीज लगाई जा सकें व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी इन जमीनों का उपयोग किया जा सके। आगामी 17 व 18 फरवरी को उद्यम समागम आयोजित होगा। उसके लिए जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी प्लॉट्स अलॉट कर इंडस्ट्रीज लगाने के लिए दें ताकि उद्यम समागम जैसे कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध हो सके। यदि चित्तौड़गढ़ का विकास करना है तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज लगाया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में वॉटर स्पोर्ट्स जैसे नवाचार शुरू किए जाने चाहिए ताकि पर्यटन का अधिक से अधिक विकास हो।
जिला कलेक्टर ने कृषि, शिक्षा , जल संसाधन आबकारी विभागों से प्रगति की समीक्षा की तथा सहकारिता विभाग से ऋण माफी योजना पर  जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, सामाजिक अधिकारिता, खान एवं भूविज्ञान, जिला परिषद, नरेगा, पशुपालन, नगर परिषद आदि विभागों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि बिजली व खाद की कमी किसानों को नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभागों की उपलब्धियां बताएं। जिले की तीन उपलब्धियों पर अधिकारियों की बैठक में सराहना की जाएगी। सीएमएचओ डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू का एक भी केस अभी तक रजिस्टर नहीं हुआ है जो अपने आप में जिले की एक अच्छी उपलब्धि है। 
जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग से कहा कि वे कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में अपना योगदान दें।
बैठक में एसडीएम तेजस्वी राणा, यूआईटी सचिव सी डी चारण, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ