(कुशलगढ़--मोहकमपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, विदाई समारोह में छलके आंसु, तो पुरुस्कारों को कीया वितरण)( राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा में सिनियर सेकंडरी स्कूल में आज वार्षीकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को वीदाई भी दी गई वहीं अच्छे परिणाम व बैहतर कार्य करने वालों को पूरुस्कार भी वितरण किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीबीईओ शब्बु रावत विशिष्ट अतिथि राजेश टेलर लाडुसिंह राठोड़ समाज सेवी नारजी सिंगाड सरपंच भवरदा तेरसींह चारेल राकेश वडखिया रहें मोजुद इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रतापसिंह आमलीयार थावरचंद भुरीया,कान्तीलाल रावत ,अशोक अहीर सुलोचना राठोड़ होस्टल अधिक्षिका तोला रावत मंच संचालन रामसिंह वडखिया ने तथा आभार प्रधानाध्यापक ने माना
कुशलगढ़--मोहकमपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, विदाई समारोह में छलके आंसु, तो पुरुस्कारों को कीया वितरण