परिवहन निगम की बस रूट नंबर 9ए कंडक्टर द्वारा धांधली वाची

जयपुर दादी का फाटक से मानसरोवर सांगानेर तक चलने वाली राजस्थान परिवहन निगम की जेसीटी बस 9:ए मैं कंडक्टर की मिलीभगत से यात्रियों से अनाप-शनाप किराया वसूला जा रहा है पता इस संबंध में जब एक कंडक्टर से बात की तो वह बताता है कि हमारे पास विधायक है एमडी भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता इस तरह की ध्यान लाएंगे के कंडक्टर ने दिए गए हैं जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है यादव रहेगी पूर्व सिटी बस परिवहन कंडक्टर की मनमानी का एक समाचार पूर्व में भी जनतंत्र की आवाज द्वारा प्रकाशित किया गया था लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण आए दिन अपनी मनमर्जी के अनुसार टिकट देकर किराया वसूल कर रहे हैं


टिप्पणियाँ