राजस्थान राज्य का झुंझुंनूं जिला मुख्यालय शहर व झुंझुंनूं जिला विभिन्न समस्याओं पर आंसू बहाकर सोल्यूशन की गुहार लगाता सिंघाना झुंझुंनूं राजस्थान

राजस्थान राज्य का झुंझुंनूं जिला मुख्यालय शहर और झुंझुंनूं जिला विभिन्न समस्याओं पर आंसु बहाकर शालीनतापूर्वक सोल्यूशन की गुहार करने की खबर है। जन सर्वे ,जनचर्चा से प्राप्त जानकारी व समाचार पत्रों में छपे समाचारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुंनूं जिला मुख्यालय शहर और झुंझुंनूं जिले में सडकों की खस्ताहालत , सरकारी विभागों में लोकल कर्मचारियों का वर्षों से जमा होना, प्रचुर रेल नेटवर्क का अभाव, खेतडी,सिंघाना,बुहाना,पिलानी आदि प्रमुख कस्बों में रेल नेटवर्क का अभाव आदि विभिन्न समस्याओं से जिला व जिला मुख्यालय शहर त्रस्त है। आज 11 फरवरी 2020 को खबर लिखे जाते वक्त  से लगभग 5-6 दिन पहले राजेश कुमार शर्मा  वरिष्ठ पत्रकार व राजस्थान स्टेट हेड न्यूज झुंझुंनूं जिला मुख्यालय शहर की सडकों का मुआयना किया जाने पर सडकों को जर्जर पाया या दूसरे शब्दों में उपयुक्त नहीं पाया । जेपी जानू स्कूल से शुरू करके खटीकान मंदिर के पास से , जीबी मोदी स्कूल के पास से, रूकमणी होटल लालचंद पेडा भंडार के पास से रामलीला मैदान के पास से अग्रवाल होटल के पास से मोदीगढ हवेली तक मुआयना करने पर विडियो बनाने पर सडकें जर्जर मिली या दूसरे शब्दों में उपयुक्त नहीं थी ।इसी प्रकार पीडब्यूडी ओफिस (कोतवाली के नजदीक वाला ) के दो ओफिसों एक्स एईन ओफिस व अन्य अभियंता ओफिस के बीच वाली सडक , और फिर पुराने बस स्टैंड के बाहर से लेकर मुनि आश्रम व जलदाय विभाग तक क ई जगह सडक उपयुक्त नहीं पाई  ग ई। सीए लोकेश जी अग्रवाल के मकान के पास क्रय विक्रय के पास जलदाय विभाग के पास नालियों व नालियों के बाहर कचरा पाया गया। पुराने बस स्टैंड(प्राईवेट बसों का ) पर एक वरिष्ठ व्यवसाई भाई साहब श्री सुभाष जी चौधरी से बात करने पर पता चला कि पुराने बस स्टैंड (प्राईवेेेट बसों
का) को जलदाय विभाग के पास शिफ्ट कर देने से पुराना बस स्टैंड वाले झुंझुंनूं शहर की अर्थव्यवस्था चरमराने लग गई है। पुराना बस स्टैंड के व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट बन गया है। श्री सुभाष जी चौधरी, श्री सुशील जी शर्मा ,व श्री मोहम्मद साजिद जी   ने बताया कि जिला प्रशासन ने त्रुटिपूर्ण तरीके से बस स्टैड कोतवाली से हटाकर जलदाय विभाग के पास करके झुंझुंनूं शहर की अर्थ व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। श्री चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार को  दयापूर्वक गंभीरतापूर्वक जन याचना को ससम्मान मानते हुए कोतवाली के पास स्थित पुराने बस स्टैंड पर बसों के आवागमन और दस मिनट ठहराव को सुनिश्चित करना चाहिए । फिर चाहे जलदाय विभाग के पास स्थित न ए बस स्टैंड को भी बरकरार रख लिया जाए। ताकि नया बस स्टैंड बसने के साथ साथ पुराना भी बसा रह जाए। श्री चौधरी ने यह भी कहा कि कोतवाली के पास.स्थित पुराना बस स्टैंड से न ए बस स्टैंड तक काफी चौडा रास्ता था जो अब अतिक्रमण के चलते काफी सकरा हो गया है। लिहाजा जिला प्रशासन और राज्य सरकार को 
उक्त अतिक्रमण हटवाकर कोतवाली वाले पुराने प्राईवेट बस स्टैंड को बरकरार रखकर झुंझुंनूं शहर की अर्थ व्यवस्था  को जीवित सुनिश्चित करना चाहिए।  जन चर्चा के अनुसार  झुंझुंनूं जिले में पुलिस स्टेशन्स, होस्पिटलों सहित विभिन्न सरकारी विभागों में क ई वर्षों से जमे कार्मिकों के चलते जिले की प्रशासनिक मशीनरी ठप्प हो ग ई है । जनचर्चा में लोग दया की याचना करते हुए गंभीरता की याचना करते हुए महान दयालु पुलिस को प्यार और सम्मान करते हुए माननीय मानते हुए विनम्रतापूर्वक अटलशालीनतापूर्वक 
बोलते हैं  कि जिले के पुलिस स्टेशननों में जिले का लोकल कोन्स्टेबल या पर्सनैल या कार्मिक होना जन हितों व न्याय के लिए   बहुत ही खतरनाक हो सकता है। जनचर्चा के अनुसार लोग बताते हैं कि झुंझुंनूं जिले के पुलिस.स्टेशनों में लोकल जिले के ही निकटवर्ती गांवों के रेजीडेंट ही पुलिस कार्मिक यानि पर्सनैल के रूप में कार्यरत हैं जो कि अवांछित है। लोग जनचर्चा में बताते हैं कि चाहे पुलिस विभाग हो या कोई भी विभाग हो गृह जिले का कोई भी कार्मिक गृह जिले में नहीं होना चाहिए ,ऐसी स्थिति ही वांछित हो सकती है। लोग जनचर्चा में राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक जी व उप मुख्य मंत्री महोदय श्री सचिन जी दोनों को ही पावर के दो माननीय डेजिगनेशन मानते हुए दया की याचना करते हुए प्यार और सम्मान करते हुए अटलशालीनता से गुहार करते हैं कि पुलिस विभाग सहित होस्पिटलों सहित सभी विभागों में कोई भी लोकल कार्मिक ना हो और जिले की सभी विभागों की मशीनरी में दो साल से ज्यादा किसी भी कार्मिक का ठहराव न हो ये सुनिश्चित होना चाहिए। यानि सभी  कार्मिकों का दो साल बाद ट्रांसफर हो जाना चाहिए। लोग जनचर्चा में ये भी मानते हैं कि उक्त सुनिश्चितता होने पर ही जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पटरी पर आ सकेगी और जनहितकारी बन सकेगी । लोगों ने ये भी बोला कि महान दयालु मुख्यमंतःरी महोदय और महान दयालु उप मुख्यमंत्री महोदय जनहित और जनभावनाओं का सम्मान और परवाह करते हुए जिले की प्रशासनिक मशीनरी में उक्त वांछित व्यवस्था सुनिशःचित करेंगे ऐसी अपेक्षा है।


टिप्पणियाँ