राज्य सरकार युवाओं को उद्योग लगाने में मदद कर रोजगार सृजन का लक्ष्य हाथ में लिया है-मन्त्री आंजना

*राज्य सरकार युवाओं को उद्योग लगाने में मदद कर रोजगार सृजन का लक्ष्य हाथ में लिया है-मन्त्री आंजना*
*उद्योगपतियों से 90 करोड़ के 16 एम.ओ.यू. साईन किये*
*निम्बाहेड़ा / चित्तौड़गढ़ 17 फरवरी2020*..
प्रदेश के सहकारिता मन्त्री उदयलाल आंजना ने  आमजन, विशेषकर युवाओं को नवीन उद्योग लगाने की ओर प्रेरित करने  को लेकर आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम का सोमवार को शुभारम्भं किया।
इस मौके पर आंजना ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की मंशा है कि युवाओं को उद्योग स्थापना में मदद कर बेरोजगारी से निजात दिला उनके लिये रोजगार-सृजन करने का काम किया जाये। इसी को लक्ष्य लेकर चित्तौडगढ़ में यह उद्यम समागम किया गया है। 
ऐसे आयोजन से औद्यौगिक प्रोत्साहन का वातावरण निर्मित होता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भी विचार रखे।
 जिला कलेक्टर चेतन राम अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए आयोजन के उपद्देशों पर प्रकाश डाला। 
आभार जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक राहुल देव सिंह राठौड़ ने प्रकट किया।
.


टिप्पणियाँ