(आदर्श शोचाल की उड़ रही धज्जीयां सरकार के रुपयों का पंचायत लगा रही पतीला !)(एक ओर भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी खुले में नोच मुकरती के लिए अपने कुबेर के खजाने से पंचायतों को धन दे रहे हैं ताकी हर पंचायत में आदर्श शोचालय बने व आम जन उसका लाभ ले लेकिन दुर्भाग्य की बात है की सरकार की इस योजना पर सरकार के जन प्रतीनिधी व ग्राम विकाश अधिकारी ही केन्द सरकार की इस योजना की सरे आम धज्जीया उड़ा कर घटीया काम कर के अपना उल्लू साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ! आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ पंचायत समिती के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावलियापाडा के खाली महुडी का मामला सामने आया है यहां पर मध्यम प्रदेश के रतलाम रोड़ वह मोहकमपुरा बंटे पर बावलियां पाड़ा पंचायत ने एक आदर्श शोचालय का निर्माण किया ज़हां बने शोचालय में पंचायत ने पानी की टंकी नहीं बनाई ! वहीं शोचालय में ताला लगा पाया ! हमने शोचालय के बने टेंट को देखा तो टेंट ढका हुआ नहीं हे टेंट में प्लास्टिक के पाइप भी टुटे हुए हैं!जब सरकार ईमानदारी का पाठ पढ़ाती हे अधिकारी को मोटी तन्ख्वा देती हे ताकी सरकार की योजना में भ्रष्टाचार ना हो लेकिन दुर्भाग्य की बात से की केन्र्द सरकार की इस महत्वपुर्व योजना पर पंचायत के जन प्रतिनिधी वह ग्राप पंचायत के सचिव ही सरकार की योजना पर पतिराम लगा कर अपनी जेबें भर कर अपना उल्लू साध कर केन्र्द सरकार को बदनाम कर रहे हैं! चुकी राजस्थान में कांग्रेस सरकार की सरकार हे दोनों सरकारों को बदनाम कर पंचायत अपना धर्म निभाए !देखना यहां होगा की सरकार करता कदम उठाती हे यह तो वक्त ही बताएगा?)
आदर्श शोचालय की उड़ रही धज्जीयां सरकार के रुपयों का पंचायत लगा रही पतीला