अभिनंदन पत्र का किया विमोचन*
*डूंगरपुर।* उदयपुर जिले के सलुम्बर क्षेत्र के शेषपुर स्थित धोलागढ मे 25 मार्च से प्रस्तावित अतिरुद्र महायज्ञ एवं सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है।
महायज्ञ को लेकर धोलागढ़ के आसपास के क्षेत्रों में उत्साह बना हुआ है आसपास के गांवों में निमंत्रण देने हेतु संपर्क करने पर योगी प्रकाश नाथ महाराज का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षत्रिय समाज के सबसे बड़े गांव थड़ा मैं योगी महाराज का महादेव के जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर
सलुम्बर तहसील के थडा गाव मे योगी प्रकाशनाथजी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता चंदेश भावसार, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भोई, प्रदेश संगठन मंत्री नानुलाल पटेल, सागवाडा नगर अध्यक्ष भगवानलाल सेवक की उपस्थिति मे यज्ञ मे सहयोग करने वाले दानदाताओं हेतु अभिनंदन पत्र का विमोचन किया ।
इस दौरान थडा ठाकुर भंवरसिहजी, हरिसिहजी, दिग्विजय सिह, रामसिहजी खेडा, गूलाबसिह ,तेजसिहजी,भवरसिह अखेपूर,कमलेश चौबिसा आदि उपस्थित रहे।
अभिनंदन पत्र का किया विमोचन*