बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना, लंदन से लखनऊ आकर 100 लोगों संग की थी पार्टी, हड़कंप मचा*

*बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना, लंदन से लखनऊ आकर 100 लोगों संग की थी पार्टी, हड़कंप मचा*


चिट्टियां कलाईयां' जैसे तमाम गानों को आवाज देने वाली कनिका कपूर का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आने की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वह 09 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। जिस वक्‍त वह लंदन से लौटी थीं, वह वायरस से संक्रमित थीं। एयरपोर्ट पर उन्‍होंने जांच अधिकारियों से यह बात छिपाई और वॉशरूम के बहाने बाहर निकल आईं।


यहां उन्‍होंने सौ से ज़्यादा लोगों को पार्टी दी थी। इस खबर से हड़कंप मच गया है। जिस अपार्टमेंट में उन्‍होंने पार्टी की, वहां हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में भी एक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थी।


इस कार्यक्रम तमाम बड़े अफ़सर और कई नेता भी शामिल थे। पार्टी में शामिल तमाम कर्मी भी दहशत में हैं। कनिका कपूर मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं और अब वह लंदन की निवासी हैं। उन्‍होंने राज चंदोक से हुआ शादी की थी और कुछ वक्‍त बाद ही उन्‍होंने तलाक ले लिया था। उनके तीन बच्‍चे हैं।


*इंस्‍टाग्राम पर दी कोरोना होने की खबर*


कनिका कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कोरोना होने की बात स्‍वीकार की है। कनिका ने इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा सा पोस्‍ट लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि मुझे पिछले चार दिनों से Flu की शिकायत थी और मुझे कोविड-19 पॉजिटिव आया है। मेरे परिवार को भी सर्वेक्षण में रखा गया है। कनिका ने पोस्‍ट में लिखा कि तीन दिन से उन्‍हें हल्‍का बुखार है और वह इस वक्‍त अस्‍पताल में हैं। लंदन से लौटते वक्‍त उनकी पूरी जांच हुई है।


*सोशल मीडिया पर उठी FIR की मांग*


कनिका कपूर ने एयरपोर्ट पर जांच में शामिल होने की बजाय वॉशरूम में छिपकर निकलने और जान बूझकर सैकड़ों लोगों की जिंदगी से खेलने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं। यूजर्स उन पर FIR दर्ज करने और जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं। फ‍िल्‍ममेकर अशोक पंड‍ित ने ट्वीट किया- तुम पर शर्म आती है कनिका कपूर। तुम कैसे इतनी गैरजिम्‍मेदाराना हो सकती हो कि अपनी यात्रा का विवरण छुपाया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र