भारतीय स्वर्णकार समाज की अपील*  *जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से करें पालन*

*भारतीय स्वर्णकार समाज की अपील* 


*जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से करें पालन*
 
उज्जैन । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए सभी समाज प्रमुख अपने अपने समाजजनों से अपील कर रहै है इसी क्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनारायण सोनी, स्वर्णकार समाज उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष दीपक सोनी, समाज के संरक्षक पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी, सुरेश सोनी (कायथा वाला) स्वर्णकार महिला मण्डल प्रमुख रजनी सोनी आदि ने अपील जारी करते हुए समस्त स्वर्णकार बंधुओं से कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी नागरिकों के साथ स्वर्णकार समाज बंधुओं को भी अपना कर्तव्य निर्वहन करना ही होगा । उन्होंने निवेदन किया है कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय बताये है उनका शब्दशः पालन करें । माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विशेष रूप से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू की जो बात कही गई है उसका पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहे शाम 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, गैलरी में खिड़कियों में खड़े होकर समस्त जन सेवकों, जो इस संकट की घड़ी में हम सभी के लिए डटे हुए है सेवा कर रहे है उनका तालि, घंटी, थाली बजाकर सम्मान करें । अगले कुछ दिनों अपने घर के बुजुर्गों एवं बच्चों को घर से निकलने न दे एवं अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखे, अपने हाथों को बार बार साबुन से धोकर साफ रखें । 
 *"जीत जाएंगे जंग, जब सारा हिंदुस्तान होगा संग"*
*कोरोना से डरे नहीं उसका मुकाबला करें ।*


टिप्पणियाँ