छोटी सरवा के सरपंच ने कोरोना वायरस को देखते हुए मछली बेमीट की दुकानें बंद कराई

चिंतन बैठक करते हुए छोटीी सरवा के सरपंच
कुशलगढ़ तहसील के खेड़ा धरती के उपखंड छोटी सरवा में विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के संबंध में ग्राम पंचायत बॉडी एवं ग्रामीण द्वारा चिंतन बैठक की गई जिसमें समस्त प्रकार के मटन की दुकान है अनिश्चितकालीन के लिए बंद करवाने का फैसला लिया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सरवा पर सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा निरीक्षण किया गया डिलीवरी सामग्री एवं गंदगी खुले मैदान में बिक्री पाई गई जिससे सरपंच एवं ग्रामीण द्वारा काफी रोष जताया गया
बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच विजय डामोर उपसरपंच टीमा भगोरा समाजसेवी जगदीश जी आर्य देवेंद्र जोशी संजय के खिमेसरा राजेंद्र ट्रेलर कपिल उपाध्याय मोहनलाल जी पंचाल चेतन बसेर प्रभु लाल जी पुष्पेंद्र जी बसे दिनेश जी बसेर सुशील जी भाटिया दीपेश पटेल मनीष पंचाल आदि मौजूद थे
 वाााा


टिप्पणियाँ