आज डिप्टी साहब निंबाहेड़ा को सर्राफा संघ निंबाहेड़ा द्वारा श्रीमान केसरी माल जी सिरोहीया के यहां कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना के संदर्भ में व ci साब हिमांशु सिंह जी का ट्रांसफर रद्द करवाने का ज्ञापन sdm साब निम्बाहेड़ा को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज सोनी उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी महामंत्री दिलीप सोनी कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर रणजीत मोदी संरक्षक चांदमल सोनी गोविंद सोनी गोपाल सोनी सूरजमल सोनी अभय सिरोहिया व सर्राफा संघ के कमल सोनी राजेश ढेलावत रितेश नाहर सुरेश सोनी तन्नू मोदी सत्यनारायण सोनी नितेश सिंघवी बालू मराठा कांति लाल सिरोहिया राहूल नागोरी संजय सोनी परवीन चपलोत रवि सोनी शम्भू लाल सोनी विकास सोनी अर्जुन सोनी संभा राव मराठा विनोद सोनी गोविन्द सोनी गिरीश सोनी चंद्र प्रकाश सोनी रोशन सोनी राजू सोनी रमेश सोनी प्यारे अली भुरू सोनी व संघ के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे l
डिप्टी निंबाहेड़ा को सर्राफा संघ निंबाहेड़ा द्वारा चोरी की घटना के संदर्भ में ci साब हिमांशु सिंह का ट्रांसफर रद्द करवाने का ज्ञापन sdm निम्बाहेड़ा को ज्ञापन दिया