गन्ने का ज्यूस पिलाकर युवती से बलात्कार, 6 साल तक करता रहा ब्लैकमेल
सीकर. गन्ने के ज्यूस में नशीला पदार्थ पिलाकर युवक ने घर में ही युवती से बलात्कार किया। अश्लील फोटो व वीडियों बनाकर 6 साल तक ब्लैकमेल करता रहा। फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियों व फोटो अपलोड कर डाले। युवती ने खंडेला थाने में बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि रामपुरा निवासी जितेंद्र सैनी उर्फ जीतू पुत्र सांवरमल सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अगस्त 2014 में कक्षा दसवीं में पढ़ता था। वह घर पर गन्ने का ज्यूस लेकर आया। इस दौरान युवती के घर पर कोई नहीं था। ज्यूस पीने के बाद वह बेहोश हो गई। युवक ने जबरदस्ती उसके साथ घर में ही बलात्कार किया। उसके अश्लील फोटो व वीडि़यों बना डाले। उसने किसी को बताने पर फोटो व वीडिय़ो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। जितेंद्र लगातार उसके घर पर आता रहा। उसने 8 फरवरी 2020 को उसके घर आकर ज्यादती की थी। एक मार्च 2020 को भी वह घर आ गया। परेशान होकर युवती ने उसे वापस जाने को कहा। युवक ने उसे धमकी दी तो युवती ने शोर मचाने की बात कहीं। इसके बाद जितेंद्र ने उसकी फर्जी एफबी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। उसे धमकी देकर आगे भी वीडियों वायरल करने को कहा। युवती ने माता पिता को पूरी बात कहीं। इसके बाद बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच नीमकाथाना थानाधिकारी करण सिंह को सौंपी गई है।