जिला कांग्रेस अध्यक्ष खोड़निया ने की अनूठी पहल लाएगी रंग*
*खोड़निया की उम्मीदो को लगेंगे पंख*
*डूंगरपुर।* राज्य सभा की राजस्थान मे 2सीटो को लेकर कांग्रेस मे काफी गहमा-गहमी शुरु है।
आदिवासी बाहुल्य वागड़ संभाग से जिला कांग्रेस अध्यक्ष डूंगरपुर दिनेश खोड़निया ने सामान्य वर्ग को राज्य सभा मे अवसर दिए जाने की पहल की है जो स्वागत योग्य पहल है।
वें सन 2000से पार्टी आलाकमान से मांग करते आ रहे है कि राज्य सभा की एक सीट पर उदयपुर संभाग से सामान्य वर्ग को इस सीट पर अवसर दिया जाएं।
जिलाध्यक्ष खोड़निया की इस पहल से वागड़ मे एक उम्मीद की किरण जागी है अगर राज्य सभा या राज्य सरकार की नियुक्तियो मे समान्य वर्ग को जगह मिली तो ये वागड़ के लिए एक एतेहासिक सौगात रहेगी।
वागड़ संभाग से राज्य सभा मे अब तक भाजपा से ही व्यक्ति पहुंच पाएं है जिसमे कनकमल कटारा व कुंवर हर्षवर्धन सिंह है जबकि कांग्रेस को अब तक मौका नही मिला है।
राज्य सभा मे या निगम बोर्ड की होने वाली नियुक्तियो मे दिनेश खोड़निया, पूर्व राज्य मंत्री खान असरार अहमद, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ शंकर यादव, प्रेमकुमार पाटीदार, प्रियकान्त पण्ड्या, वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द्र पण्डया, महेश गर्ग,वल्लभराम पाटीदार, दिनेश जोशी, पवन कुमार गोवाडिया, करणसिंह चौहान(जीएम), नानूराम माली, चंद्रशेखर सिंघवी, सतीश गुप्ता आदि एसे कद्दावर नेता है जो पार्टी के सिपाही बन अपनी सेवाएं दे रहे है वही परिवारजन भी स्वतंत्र आन्दोलन से जुड़े है।
दूसरी ओर अगर अनुसूचित जाति-जनजाति की बात करें तो वागड़ संभाग मे पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, सुरेन्द्र बामणिया,राईया मीणा,पूँजीलाल परमार, कान्ता भील, महेंद्र बरजोड़, कारीलाल मीणा, रुपचन्द भगोरा, उर्मिला अहारी, मंजूला रोत, आशा डेन्डोर, देवराम रोत व मनोहर कोटेड एक सिपाही की भांति पार्टी मे अपनी सेवाएं दे रहे है।
जबकि वागड़ संभाग मे कांग्रेस मे स्व हरिदेव जोशी व स्व भीखा भाई के बाद वागड़ के वजुद को केंद्र तक कायम रखने मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ताराचंद भगोरा की भूमिका मह्त्ती है जिन्होने आज भी वागड़ मे कांग्रेस को मजबूत किया है वहीं केंद्र तक पकड़ मजबूत बनाएं रखी है यही नही वागड़ की कांग्रेस को एक सूत्र मे पिरो कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को ऊर्जावान बनाएं हुए है।
डूंगरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने हर कार्यकर्ता को नई दिशा देते हुए जहां एक अनूठी पहल की है यह कहना अतिश्योक्ती नही होगी कि खोड़निया की उम्मीदो को पंख अवश्य लगेंगे................
जिला कांग्रेस अध्यक्ष खोड़निया ने की अनूठी पहल लाएगी रंग*