कुशलगढ़ --ग्रामीण क्षेत्र में डीजे के साथ शादीयों की धुम सरकारी आदेश क्यो हे गुम !

कुशलगढ़ --ग्रामीण क्षेत्र में डीजे के साथ शादीयों की धुम सरकारी आदेश क्यो हे गुम !)(एक ओर देश में  कोरोना वायरस को लेकर सरकार  और प्रशासन एहतियाती बंदोबस्त कर रही है बाहर से आने जाने वाले हर यात्री की सेहत जांची जा रही हे धारा 144   लगा रखी हे सरकार इस समय आमजन के साथ खड़ी नजर आ रही हे लेकीन दुर्भाग्य की बात से की राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड के गांव ढाणी मजरों में इन दिनों शादी ब्याह वह नोतरा व बिछे बजाने वालों की धुम सी मची हुई हे लोग में चाहें बुढ़े बच्चे जवान महिलाओं का इन शादी नोतरो में झुंड का झुंड देखने को मील रहे यह क्षेत्र में शादीयों में जाने वाली बरातों में क्षमता से अधीक वाहनों में अंदर वह उपर तक बाराती भरे जा रहे  है!जब की सरकार व प्रशासन कहता हे की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना ज़रुरी हे लेकिन इन शादी ब्याह वह नोतरो पर सरकार व प्रशासन कर्मों ध्यान नहीं देते हम नोतरा व शादी ब्याह के खिलाफ नहीं हे लेकिन जागरुकता का अभाव के चलते हमें यह लिखना पड़ रहा हे !


टिप्पणियाँ