कुशलगढ़ प्रशासन ने किए सरकार के आदेश धराशाई बसों में तहसील से ज्यादा सवारी वह शादियों की धूम धाराओं का कोई असर नहीं

कुशलगढ़ --एक और जंहा कोराना वायरस को लेकर केन्द् से लेकर राजस्थान सरकार व जिला व उप खंड प्रसासन चिंतित हे व‌ कुशलगढ़ आदीवासी बहुल्य क्षेत्र मे इस क्षेत्र में इन दिनों सरकार  ने धारा 144लगा रखी हे लेकिन दुर्भाग्य कुछ बात से की यहां अवेध वाहनों में क्षमता से अधिक सवारीया निजी वाहन को रहे है वहीं आदिवासी अंचल में इन दिनों शादी समारोह वह धोत्रे चल रहे हैं ज़हां समुह के समुह‌ नोतरो वह शादी समारोह में झुंड के झुंड शामिल हो रहे हे सरकार व प्रसासन से अनुरोध है की इस‌ पर ध्यान दें ताकी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव जावे!)


टिप्पणियाँ