LATEHAR बारिश से बर्बाद हुए किसानों की फसलों का मुआवजे दिए जाएं : अयुब खान

 


LATEHAR बारिश से बर्बाद हुए किसानों की फसलों का मुआवजे दिए जाएं : अयुब खान


झारखंड राज्य किसान सभा के लातेहार जिला अध्यक्ष अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बेमौसम भारी बारिश से
किसानों का बर्बाद हुए फसलों की मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है, कहा है कि दो दिन से लगातार हूए मुसलाधार बारिश से किसानों का बोई गई गेहूं, सरसों, आलू, मटर, टमाटर, गोबी और अन्य सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है,
पूरे जिले में रबी की फसलों पर नकारात्मक असर पड़ा है,
किसानों ने इसबार कर्ज उधार कर खेती की थी, फसल भी बहुत अच्छी थीं, लेकिन बेमौसमी बारिश के कारण उसकी फसलें लगभग नष्ट हो गईं,
फसलों के खराब होने के चलते उसकी लागत भी नहीं निकल पाएगी,
 पिछले कई दिन से रुक रुक हो रही मूसलाधार बारिश से गेहूं की फसल को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है, खड़ी फसल तेज हवाओं के चलते जमीन पर गिर गई हैं, और गेहूं मे आई बाली को बारिश ने नुकसान पहुंचाया है,
उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में इस तरह की बारिश उन्होंने आज तक नहीं देखा था, मौसम के मिजाज के हिसाब से बारिश रुक रुक कर हो रही है, किसान कर्ज लेकर गेंहूं की फसल लगाई थी अब उन्हें चिंता सता रही है, अगर सरकार किसानों को मदद नहीं की तो वे बर्बाद हो जायेंगे, अयुब खान ने सर्वे कर बारीश से नष्ट हुए किसानों की फसलों की मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है।


टिप्पणियाँ