*सीकर:* फुलेरा-रेवाड़ी रेलवे मार्ग पर मालाकाली गांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हरियाणा के पाटोली के राजकुमार यादव अपने परिजनों के साथ खाटूश्यामजी पैदल निशान यात्रा पर आ रहा था. मालाकाली गांव के पास मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक उसका निशान फस गया. जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मालाकाली गांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से श्रद्धालु की मौत