नशुल्क इलाज का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के पास नहीं है थैलेसीमिया बीमारी का इलाज 18 साल से इलाज करवाते मायूस है कुशलगढ़ का शेक इस्लामुद्दीन

(एक और केन्द्र सरकार से लेकर राजस्थान सरकार ‌गरीबो के नी शुल्क ईलाज के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का ढिंढोरा पीटती है, वहीं नि शुल्क ईलाज करने का वादा करतीं हैं लेकिन जमिनी हकीकत यंहा कुछ और ही है हम आपको बता दें की राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में एक ,18साल का इस्लामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन शेख़ युवक ‌पीछले  18से थेलेसिमिया बिमारी की ‌जद्द में हे, परिजन ‌जलालुद्दीन शेख ने बताया की इस्लामुद्दीन शेख़ का जन्म 29अक्टुबंर सन 200,2मे हुआं था तब से लेकर अब तक इस बालक को  थेलेसिमिया   बिमारी ने जकड़ लिया इस्लामुद्दीन के पिता जलालुद्दीन शेख़ ने बताया की  बचपन से लेकर आज तक करीब 150 बार चढ़वाया गया  , शेख़ ने बताया की बांसवाड़ा गुजरात के अहमदाबाद में भी थेलेसिमिया बिमारी की वजह चिकित्सकों को दिखवाया वहीं अमेरिका के थेलेसिमिया  विशेषज्ञ को भी दिखाया लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इस्लामुद्दीन शेख़ की बिमारी जड़ से खत्म नहीं हुई, थेलेसिमिया बिमारी से ग्रस्त इस्लामुद्दीन का शरीर नहीं बडपाया वहीं बिमारी के चलते इस्लामुद्दीन शेख़ पढ़ाई-लिखाई भी नहीं कर पाया थेलेसिमिया बिमारी से ग्रस्त इस्लामुद्दीन के पिता ने बताया की बेटे के ईलाज पर करीब5से ,,6लाख तक खर्च किए लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इस्लामुद्दीन शेख़ की थेलेसिमिया बिमारी जड़ से खत्म नहीं हुई, देखना यह होगा की इस बिमारी का ईलाज संभव है या नहीं यह तो सरकार व थेलेसिमिया बिमारी के विषेशज्ञ ही जानें!)(इस बालक को ईलाज की जरूरत है इस नंबर पर काल करे 9610555051जलालुद्दन शेख़ कुशलगढ़ )


टिप्पणियाँ