फिलीपींस ,मलेशिया,कुवैत सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत भारतीय को स्वयं के घरों तक पहुचाने की स्पेशल व्यवस्था करें केंद्र सरकार-भगोरा*

फिलीपींस ,मलेशिया,कुवैत सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत भारतीय को स्वयं के घरों तक पहुचाने की स्पेशल व्यवस्था करें केंद्र सरकार-भगोरा*

*कोरोना वायरस को लेकर घबराए नही,सतर्क रहे,सावधानी बरतें*
      
*डूंगरपूर।* कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना वायरस की दशहत पूरे विश्व मे फेल रही है ऐसे में वागड़ अंचल व प्रदेश एवम देश के जो लोग जो कई व्यवसाय के लिए तो विद्यार्थी जो अध्ययन के लिए फिलीपींस, मलेशिया,कुवैत सहित अन्य देशों में निवासरत भारतीय है उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने परिजनों तक पहुचाने के लिए केंद्र सरकार स्पेशल व्यवस्था करें ताकि इस भयंकर महामारी के समय प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपना जीवन ज्ञापन कर सकें।साथ ही पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए सभी सरकारे अपने स्तर पर ओर खासकर प्रदेश की गहलोत सरकार जागरूकता के साथ समय रहते प्रदेश में पूरे इंतजाम कर रही है फिर भी देश वासियो से आग्रह है कि इस वायरस से घबराए नही सतर्क रहें और सावधानी बरतें एवम दुसरो को जागरूक करें ओर कोरोना के  लक्षण और सावधानियाँ जैसे कि
स्वांस लेने में तकलीफ,सर्दी,खाँसी,बुखार,सरदर्द,बदन दर्द,उल्टी-दस्त आदि हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और मुंह पर माक्स का उपयोग करे।साथ ही भगोरा ने कहा कि अत्यधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर नही जाए सेनेटाइजर,डेटोल अथवा साबुन से हाथ धोये ओर
सर्दी,खाँसी होने पर ट्युशू पेपर का उपयोग करे व दिन में 3 लीटर से ज्यादा पानी अवश्य पिये एवम
रात को सोते समय व सुबह उठते समय गर्म पानी पिये व नियमानुसार नींद लेवे,जागरण नही करे साथ ही शाकाहारी भोजन का सेवन करे व ठंडी चीजे नही खाये,धूम्रपान,मधपान,नही करे।पूर्व सांसद भगोरा ने पुनः आमजन से अपील कर कहा कि वायरस से घबराए नही जागरूक रहे व दुसरो को भी जागरूक करे। 


टिप्पणियाँ