श्रीमती शांतिदेवी मूंदड़ा के निधन पर मूंदड़ा परिवार द्वारा करवाया गया नेत्रदान !*
*लायंस क्लब द्वारा अब तक 396 वा नेत्रदान ,इस सत्र का तेरवा नेत्रदान !*
निंबाहेड़ा / राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के माध्यम से श्रीमती शांतिदेवी मूंदड़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जमनालाल जी मूंदड़ा रतनगढ़ वाले के निधन पर मूंदड़ा परिवार द्वारा लायंस क्लब के माध्यम से नेत्रदान करवाया गया ! इस नेत्रदान के साथ ही लायंस क्लब द्वारा अब तक 396 नेत्रदान किए जा चुके हैं और इस सत्र का यह 13 वा नेत्रदान है !
नेत्रदान उत्सर्जन का कार्य लायंस क्लब के डॉ जे.एम. जैन ने किया ! इस अवसर पर लायंस क्लब के कैलाश लड्डा, अशोक जैन, सुरेश सहलोत, बालकिशन शारदा ,सत्य प्रकाश जेतलिया, रामगोपाल खंडेलवाल, राजकुमार रायपुरिया, नानालाल भूतड़ा, श्याम भराडिया, मनोहर वासवानी, कुलदीप नाहर, विशाल शारदा, एवं कंपाउंडर आसाराम सेन के साथ मूंदड़ा परिवार के सदस्य भी मौजूद थे !
श्रीमती शांतिदेवी मूंदड़ा के निधन पर मूंदड़ा परिवार द्वारा करवाया गया नेत्रदान !* *लायंस क्लब द्वारा अब तक 396 वा नेत्रदान ,इस सत्र का तेरवा नेत्रदान !*