श्याम विहार 6 में पानी के लिए त्राहि-त्राहि बोरिंग पर किया असामाजिक तत्वों ने कब्जा

जयपुर  नागल जेसा बोरा की कॉलोनी श्याम विहार 6 मैं कुछ दिनों से पानी की किल्लत चल रही है बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी बोरिंग में से तीन बाल के 4 वॉल कर दिए गए तथा एक बाल में कुछ चुनिंदा लोगों के कनेक्शन सम्मिलित किए गए जो 1 घंटे तक खुलता है आने चलता रहता है वाकी वालों को आधे घंटे से भी कम खोला जाता है जिसके कारण कॉलोनी श्याम br6 मैं पानी की किल्लत बढ़ गई है इस और प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है जबकि प्रशासन को इस बारे में अवगत भी करा दिया गया है लेकिन लापरवाही धर्मिता पूर्ण रवैया के कारण प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके कारण कॉलोनी में बस रहे असामाजिक तत्वों के हौसले और भी बुलंद है


टिप्पणियाँ