ट्रेक्टर पलटने से मजदूर की मौत।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
चंदवा - लाधूप पंचायत के गोली - चिलदिरी स्थित भंगी के समीप ईट लदे ट्रेक्टर पलटने से एक मजदुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, मजदुर ट्रेक्टर से दब गया था, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के निर्देश पर
एएसआई जोसेफ तिगा, रामचंद्र राम, का़सी महली, सदीक अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है, मृतक मजदूर कुड़ू प्रखंड के डोड़ो कलौनी का निवासी है।