ग्लब्स से जुझ रही है चंदवा सरकारी अस्पताल।

 


ग्लब्स से जुझ रही है चंदवा सरकारी अस्पताल।


CPIM नेता अयुब खान ने सीएचसी का जाना हाल, मरीजों से की मुलाकात।


LATEHAR चंदवा - भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर, मरीजों से मुलाकात की, उनका हाल जाना, कहा कि एक ओर जहां कोरोना के कहर से आमजन त्रस्त है, वहीं सावधानी, सुरक्षा और सतर्कता के लिए सीएचसी में ग्लब्स नहीं है, अस्पतालों के डॉक्टरों अस्पताल कर्मीयों को धर्ती का भगवान कहा जाता है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए इनके पास ग्लब्स का अभाव है, अस्पताल  ग्लब्स की कमी से जूझ रही है, दो दिनों से अस्पताल में नए ग्लब्स नहीं है, ग्लब्स की मांग स्वास्थ्य विभाग लातेहार से की गई है लेकिन अबतक अस्पताल को ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराया गया है, यहां प्रत्येक दिन 50 सेट से अधिक ग्लब्स की खपत है, प्रति दिन ग्लब्स बदलना है, ग्लब्स नहीं रहने के कारण अस्पताल कर्मी जैसे तैसे काम चला रहे हैं, इसके बाद भी डॉक्टर और अस्पताल कर्मी पुरी शिद्दत और एहतियात के साथ मरीजो को ईलाज कराने तथा कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की चेकअप करने में जुटे हुए हैं,
अयुब खान ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से कोरोना से बचाव के लिए तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में ग्लव्स व आवश्यक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है ताकि संक्रमण के से भय मुक्त होकर अस्पताल कर्मी काम कर सकें।


टिप्पणियाँ