कोरोनावायरस संक्रमण की गाईड का रखा भक्तों ने पुरा ध्यान!)(श्रद्धा भक्ति और आस्था का प्रतीक भगवान भोलेनाथ का चार माह तक चलने वाला मंशा वूर्त आज से शुरू हुआ बाबा के भक्तों ने पैसा सुपारी पुष्प हार से बाबा की पुजा अर्चना की इस बार कोवीड 19कोरोना वायरस संक्रमण का भय भी भक्तों के मन में रहा बारी बारी से बाबा की पुजा अर्चना कर कोरोनावायरस के संक्रमण से निजात दिलाने की बाबा से भक्तों ने दुआ मांगी पुजा अर्चना आरती कर प्रसाद ग्रहण किया तथा कथा श्रवण की बांसवाड़ा जिले में यह वर्त हजारों भक्त करतें हैं चार माह तक चलने वाले इस वर्त को दिपावली पूजन के चार दिन बाद इस वर्त का उद्धयापन किया जाता है श्रद्धालुओं चार साल आठ साल बाहर साल व सोलह साल तक भी इस वर्त को करते है कुशलगढ़ मोहकमपुरा छोटी सरवा पाटन आदि क्षेत्रों में भी मनाया जाता है
बांसवाड़ा जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा से मनाया जा रहा है मंशा वूर्त भोले बाबा के मंदिरों में भक्तों ने बारी बारी से की पुजा अर्चना