जयपुर ग्राम पंचायत खोरा श्यामदास के बदनपुरा गाँव में करीब 20 सालों से बंद पड़े लगभग 1 किलोमीटर रास्ते को हल्का पटवारी राजकुमार ढाका व पूर्व सरपंच अंजु रमेश खंडेलवाल की समझाइश पर लगभग 30 काश्तकारों के साथ आपसी सहमति से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया गया व मौक़े पेर चालु करवाया गया
जिससे आमजन को बंद पड़े रास्ते के खुलने से आवागमन की सुविधा मिली
बदनपुरा वासी इससे पूर्व ख़ोरश्यमदास गाँव म आने के लिए वहाँ से ग्राम चेतवाला से होकर 4 किलोमिटर तय करते थे
और अब रास्ता खुलने के बाद बदनपुरा से ख़ोरश्यमदास की दूरी अब मात्र 1 किलोमीटर रह गयी ह इस रास्ते के खुलने से गाँव बदनपुरा की कई ढाणीयो म रह रहे कई आमजन को आने जाने म सुविधा होगी