*दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई*
*दौसा की छतरी वाली ढानी का मामला, एक युवक की पिट-पिट कर की हत्या*
*दो गुटों की रंजिश में दोनो गुटों ने किया मारपीट का वीडियो वायरल*
*जीवाराम गुट व कमलेश बागपुरा गुट में थी रंजिश*
*जीवाराम की 8-10 हथियार बंद लडको ने मिलकर की हत्या*
*पुलिस जुटी जांच में , नहीं हुई अभी f.i.r दर्ज*
*दौसा*, जिला मुख्यालय पर स्थित छतरी वाली ढाणी के एक युवक की बेरहमी से पिट पिट कर हत्या कर दी,हत्या के समय अभियुक्तों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई होना है,जीवाराम गुट एवं कमलेश बागपुरा गुट की काफी दिनों से रंजिश चल रही थी,दोनो ही गुट आपस में मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे, देर रात कमलेश बागपूरा के गुट ने जीवाराम पर अचानक हमला कर दिया और 8-10 लडको ने हथियारों से लैस होकर बुरी तरह से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी एवम् मौके से फरार हो गए , पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है , चुकी मामला हत्या का है, एवम् सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है तो पुलिस खुद ही अनुसंधान कर मामले की जांच कर रही है , आरोपियों की तलाश जारी है !