जयपुर में आज अंबेडक राइट पार्टी की बैठक संपन्न

Jaipur



आज अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दशरथ निमोनिया डीएनटी के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार मोड जयपुर संभाग प्रभारी तेज प्रकाश सैनी जयपुर जिला अध्यक्ष गिरधारी लाल उदैनिया विद्यानगर ब्लॉक अध्यक्ष नंदू जी सैनी एवं स्वती सेन महासचिव विद्याधर नगर के विधानसभा क्षेत्र के सभी बोर्ड अध्यक्ष महासचिव महिला कार्य करने की महासचिव करीब एक हजार कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं देश के उज्जवल भविष्य की कामना करते और देश में बदलाव ए चेंजिंग किस प्रकार से लाया जाए उसके लिए लगातार एपीआई पार्टी काम करती आ रही है और अब देश को जागरूक करने के लिए एपीके सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अब लोकसभा एवं विधानसभा की तैयारियां जोर शोर के साथ में करते हुए एपीआई पार्टी को आगे बढ़ाते हुए मानव अधिकार भारतीय संविधान एवं भारत का विकास गरिमा को याद रखते हुए देश को आगे बढ़ाने की शक्ति में जुटे जुटे हुए हैं


टिप्पणियाँ