जिला स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण चंदवा सीएचसी में शुरू नहीं हो पा रहा है ब्लड बैंक*।

*


 


*चंदवा* - लातेहार जिला स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण *चंदवा सीएचसी में शुरू नहीं हो पा रहा है ब्लड बैंक*।


 


 माकपा नेता अयुब खान ने कहा है कि *चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक के लिए खरीद किए गए हजारों रुपए के उपकरण और व्यवस्थाएं बेकार साबित हो रहे हैं*।


 


इस ओर *जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है*।


 


*दुर्घटना जोन और अति आवश्यक समझते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चंदवा सीएचसी को ब्लड बैंक की सभी उपकरण और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है, इसके बाद भी ब्लड बैंक चालु नहीं होना आमजनों के साथ अन्याय है*।


टिप्पणियाँ