परिजनों ने ली राहत की सांस।
परिजनों ने ब्लड डोनर्स लातेहार संचालक, ब्लड बैंक व प्रशासन का आभार जताया।
चंदवा - कामता पंचायत की ग्राम चटुआग के परहैया टोली निवासी आदिम जनजाति की डोमन परहैया के बिमार पुत्री कौशिला कुमारी को गुरुवार देर रात्री स्वास्थ्य प्रभारी निर्मला शांति लकड़ा, एनएम रीना कुमारी, ललीता देवी की देखरेख में एक युनिट ब्लड चढ़ाया गया, खांसी की जांचकर उन्हें आवश्यक दवा देकर आज छुट्टी दे दी गई है, रक्त चढ़ने और ईलाज होने पर परिवार ने राहत की सांस ली है,
13 जुलाई सोमवार को स्थानिय सीएचसी में चेकअप के बाद चिकित्सकों ने ब्लड की कमी को देखते हुए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया था, परिजन पैसे की अभाव में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल नहीं लेजाकर घर ले आए, बिमारी से वह घरपर ही जूझ रही थी,
उसका हेमोग्लोबिन 5 प्वाइंट 2 ग्राम था, खांसी दो तीन माह से बहुत ज्यादा थी, चक्कर के साथ बेहोश हो जाती थी, सुचना मिलने पर माकपा के पूर्व जिला सचिव सह चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अयुब खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने बुधवार को बिमार कौशिला कुमारी से घरपर मुलाकात कर स्थिति की जानकारी लेकर पुरे मामले से मीडिया को अवगत कराते हुए उपायुक्त जिशान कमर, सिविल सर्जन संतोष श्रीवास्तव से ईसकी ईलाज करवाने की मांग की, अयुब खान के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य प्रभारी ने बिमार कौशिला कुमारी को घर से एम्बुलेंस में मंगवाकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जांच के पश्चात चिकित्शक ने एक युनिट रक्त लिखा, उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी मुमताज अंसारी के निर्देश पर हल्का राजस्व कर्मचारी ननदेव राम ने हॉस्पिटल जाकर कौशिला कुमारी और उनके परिजनों से मुलाकात किया, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, अयुब खान ने ब्लड के लिए भोलंट्री ब्लड डोनर्स लातेहार के संचालक सह समाजसेवी विकास कांत पाठक से बात किया, इसके बाद विकास कांत पाठक ने ब्लड बैंक से एक युनिट रक्त की व्यवस्था कराई, इसके लिए परिजनों ने प्रशासन तथा ब्लड बैंक व डोनर्स लातेहार संचालक का आभार जताया है, मौके पर मॉ रायमुनी परहिन, निरंजन ठाकुर, सुनील ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।
जिला स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण चंदवा सीएचसी में शुरू नहीं हो पा रहा है ब्लड बैंक : अयुब खान
लातेहार जिला स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण चंदवा सीएचसी में अबतक शुरू नहीं हो पा रहा है ब्लड बैंक,
यह बातें माकपा के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने कही, कहा कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक के लिए खरीद किए गए हजारों रुपए के उपकरण और व्यवस्थाएं बेकार साबित हो रही हैं, इस ओर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ब्लड के लिए प्रखंड वासियों को लातेहार और रांची का रुख करना पड़ता है, इसके लिए काफी परेशानियों का सामना करते हैं, समय पर रक्त नहीं मिलने पर कई रोगियों की मौत हो गई है, दुर्घटना जोन और अति आवश्यक समझते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चंदवा सीएचसी को ब्लड बैंक की सभी उपकरण और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है, इसके बाद भी ब्लड बैंक चालु नहीं होना आमजनों के साथ नाइंसाफी है।