अनीता मीना कटकड व्याख्याता सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगमा हिंडौन सिटी ने अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढावा देने हेतु ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया।
कलेक्टर महोदय के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहीम चलाई जा रही है ऐसे में हम आम आदमी और समस्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी प्रकृति के प्रति बढ़ जाती है ।
गौरतलब है कि पूर्व में भी अनीता मीना कटकड के द्वारा अपने बेटे अनंत जगरवाड के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण करवाया गया था साथ हि अनाथालय और वृद्धाश्रम में फल वितरित किए गये थे आगे भी हर कार्यक्रम को वेसहारा लोगों के साथ मनाती रहेंगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए मनाती रहेंगी ।
उक्त व्याख्याता और समाजसेवी महिला के द्वारा कोरोना मुहीम के तहत भी प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किया गया है
अनीता मीना अस्तित्व की उडान संगठन की संचालिका के द्वारा बरगद का वृक्ष चौपड़ के पास स्थित नेहरू पार्क में समाजसेवी रामस्वरूप मीना ,राजीव मीना और कुसुमलता मीना जी के साथ मिलकर आरोपित किया साथ ही इसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली ।
इसके साथ ही अपने कार्यस्थल बरगमा स्कूल में भी समस्त स्टाफ साथियों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य गोपाल सिंह मीना के नेतृत्व में पौधारोपण किया ।
साथ ही बरगमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटव बस्ती में भी स्थानीय स्टाफ साथी राजवीर सिंह जाट और संगीता जैन के साथ पौधारोपण किया और परिंडा लगाया ।
अनीता मीना ने बताया की अब वक्त आ गया है जब आम आदमी को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मा लेना होगा ।
हमें हमारे जन्मदिन, पुण्य तिथि,और प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए।
पौधे ही उपहार स्वरूप देने चाहिए इनसे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी श्रम के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे ।
साथ ही लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता।
इस अवसर पर रामस्वरूप मीना , राजीव मीना , कुसुमलता मीना निरंजन सिंह, द्रोपदी बाई जाट, गोपाल सिंह मीना प्रधानाचार्य, कैलाश गुर्जर,महेश मीना , धनश्याम शर्मा , संजीव शर्मा, अनीता मीना,संगीता जैन, राजवीरसिंह, इत्यादि मौजूद थे।