5 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण किया


फ़िरोज़ खान


बारां 1 अगस्त । छबड़ा


घर मे सो रहे बालक के अपहरण होने के मामले में बड़ा खुलासा । 5 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण किया गया था ।


अपहरण कर्ताओ के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । दूसरे से राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है । आरोपियों के कब्ज़े से बालक को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया । एमपी के बीनागंज से आरोपी गिरफ्तार किये। 


कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए । जिनकी तलाश जारी है । घटना के पांच दिन के अंदर अंदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । बाराँ एसपी डॉ. रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी । छबड़ा के बापचा थाने के खेरखेड़ा भूरा गांव का मामला है ।


टिप्पणियाँ