अग्रवाल समाज द्वारा राशन वितरित नहीं करने पर गरीब अग्रवाल बंधुओं की राखी फीकी

जयपुर अग्रवाल सेवा समिति आगरा रोड द्वारा अग्रवाल गरीब बंधुओं को निशुल्क दिए जाने वाला राशन अगस्त महीने का अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की धांधली के कारण नहीं देने से गरीब अग्रवाल बंधुओं में राखी के त्यौहार को देखते हुए निराशा छा गई है और असमस की स्थिति में गरीब अग्रवाल समाज के बंधु यह स्थिति में है कि मिलेगा या नहीं मिलेगा राशन जिसकी भी अग्रवाल समाज द्वारा कोई भी पूछना इन अग्रवाल बंधुओं को नहीं दी गई है कि हर महीने मिलने वाला राशन इस महीने अगस्त में नहीं दिया जाएगा या बाद में दिया जाएगा बताया जाता है कि अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की धांधली के कारण आए दिन हर महीने उसने कुछ बहाना बनाकर इन गरीब अग्रवाल समाज बंधुओं को परेशान करने का भी मामला सामने आया है


टिप्पणियाँ