,,,बछ बारस पर महिलाओ ने की गौ माता की पूजा 


 


टोंक


 


टोंक - बनेठा - उपतहसील मुख्यालय पर रविवार को महिलाओं द्वारा बछ बारस का त्यौहार श्रृद्धा के साथ मनाया गया । इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल गीत गाकर गाय माता की पूजा अर्चना की । गौरतलब है कि गाय माता को लक्ष्मी का रूप मान कामधेनु के रूप में पूजे जाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए महिलाओ ने भाद्रपद कृष्ण पक्ष गौ द्वादशी रविवार को सामूहिक रूप से एक जगह एकत्रित होकर गौ माता की पूजा अर्चना की । इसके बाद मंगल गीत गाती हुई समूह के रूप में कहानियां सुनी तथा गाय माता को पूजने के दौरान महिलाएं अपने मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगती हैं । इस दिन महिलाएं गौ माता का पूजन करने के बाद दिनभर व्रत रखती है तथा चाकू से कटी पीटी वस्तु का सेवन नहीं कर चने,मूंग, मोठ आदि के बरिए बनाकर ज्वार,बाजरे की रोटी से अपना व्रत खोलती है ।


टिप्पणियाँ