,,,बछ बारस पर महिलाओ ने की गौ माता की पूजा 


 


टोंक


 


टोंक - बनेठा - उपतहसील मुख्यालय पर रविवार को महिलाओं द्वारा बछ बारस का त्यौहार श्रृद्धा के साथ मनाया गया । इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल गीत गाकर गाय माता की पूजा अर्चना की । गौरतलब है कि गाय माता को लक्ष्मी का रूप मान कामधेनु के रूप में पूजे जाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए महिलाओ ने भाद्रपद कृष्ण पक्ष गौ द्वादशी रविवार को सामूहिक रूप से एक जगह एकत्रित होकर गौ माता की पूजा अर्चना की । इसके बाद मंगल गीत गाती हुई समूह के रूप में कहानियां सुनी तथा गाय माता को पूजने के दौरान महिलाएं अपने मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगती हैं । इस दिन महिलाएं गौ माता का पूजन करने के बाद दिनभर व्रत रखती है तथा चाकू से कटी पीटी वस्तु का सेवन नहीं कर चने,मूंग, मोठ आदि के बरिए बनाकर ज्वार,बाजरे की रोटी से अपना व्रत खोलती है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र