बनाथला - गांव में पसरा गंदा पानी राहगीर हो रहे परेशान

बनाथला - गांव में पसरा गंदा पानी राहगीर हो रहे परेशान


 


 दातारामगढ़ - दातारामगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम बनाथला की मुख्य सड़क रामदेव जी मंदिर से बाय जाने वाली सड़क पर इन दिनों चारों ओर गंदा पानी पसरा हुआ है, जिससे राहगीरों के लिए मुश्किले बढ़ गई।


सड़क पर गंदा पानी फैलने से चारों ओर दुर्गंध फैल रही है व मच्छर पनपने से बीमारियां बढ़ने का भी खतरा बना हुआ है ।


वही गांव वालों का कहना है कि प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है , सड़क पर पसरे गंदे पानी के कारण कई बार मोटरबाइक वाले फिसल रहे हैं इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।


 गांव में सड़क के किनारे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होने पर अक्सर गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है ,वही बरसात के कारण सड़क पर बने गड्ढों में भी पानी भर जाता है जिससे चारों ओर गंदगी फैल गई ।


गांव के लोगो का कहेना है की अगर प्रशासन ने पानी गंदे पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो लोगों में नाराजगी बढ़ जाएगी और मजबूरन आंदोलन की राह चुननी पड़ेगी, क्योंकि गांव में को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है ।


 किसने क्या कहा - इस तरह गांव में गंदा पानी फैलने से चार और दुर्गंध फैल रही है प्रशासन गंदे पानी की निकासी के लिए ठोस योजना बनाएं । 


रामपाल वर्मा- ग्रामीण बनाथला


 


 बनाथला गांव में गंदा पानी फैलने से आमजन परेशान हैं,प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ।


सागर मल बाजिया- निदेशक भगत सिंह शिक्षण संस्था


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र