चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वादाखिलाफी के विरोध में माकपा का 6 को प्रदर्शन।

सुचनार्थ प्रकाशनार्थ, 03 अगस्त 2020


 


चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वादाखिलाफी के विरोध में माकपा का 6 को प्रदर्शन।


 


एक सप्ताह के भीतर चंदवा ब्लड बैंक चालू करने का आश्वासन वादा के बाद भी विभाग ने नहीं किया चालू।


 


झारखंड। लातेहार। चंदवा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि  


चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक चालू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अॉफिस में 29 जुलाई को माकपा नेताओं और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी के बीच वार्ता हुई थी, वार्ता के क्रम में तत्कालीन स्वास्थ्य प्रभारी निर्मला शांति लकड़ा ने माकपा नेताओं अयुब खान व अजीज अंसारी को बताया था की माकपा के द्वारा ब्लड बैंक को चालू कराने को लेकर उठाए गए मांगों पर उपायुक्त जिशान कमर, स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देश पर ब्लड बैंक के रूम को पुरी तरह से ठीक कर दिया गया है, रैक टेबल बनाने के लिए ऑर्डर कर दिया गया है, स्टेपलाईजर की खरीद के लिए प्रकृया किया गया है, एक सप्ताह के भीतर सारी तैयारियां पुर्ण कर उपायुक्त के मार्गदर्शन में ब्लड बैंक शुरू कर दिया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा आश्वासन वादा माकपा नेताओं से किया था, इसी आश्वासन पर माकपा नेताओं ने अपने घोषित आंदोलन को स्थगित कर दिया था, अब सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक चालू नहीं होने से पार्टी स्वास्थ्य विभाग पर वादाखिलाफी और जनता के स्वास्थ्य से जुड़े सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ब्लड बैंक चालू कराने की मांग को लेकर एक बार फिर से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है, इसके तहत 6 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद भुख हड़ताल जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।


टिप्पणियाँ