ग्राम मोरीजा में हुआ वृक्षारोपण

ग्राम मोरीजा में चल रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज पांचवें चरण का वृक्षारोपण शिवालय वकीलों वाली बगीची में किया गया l सरपंच मंगल चंद सैनी, पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा, वार्ड पंच विकास सांमरिया, सीताराम गीलारिया, अशोक कुमार मीणा, सुरेश सैनी, कमलेश संत, नरेंद्र लालानी, महावीर जांगिड़, सुन्दर सैनी, बजरंग अग्रवाल, प्रहलाद सैनी, मुकेश सोनी, कृपा शंकर लक्षकार, राजेंद्र कुम्हार, नरेंद्र अग्रवाल,विक्की शर्मा, अंकित मीणा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित हुए और श्रमदान किये l सरपंच मंगल चंद सैनी ने इस कार्यक्रम को सराहा एवं सभी का पर्यावरण शुद्ध रखने का आवाह्न किया l पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा ने हर सप्ताह आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम मे तन मन धन से सहयोग करने वाले पर्यावरण प्रेमियों को साधुवाद देते हुए कहा की वृक्ष लगाना पुण्य का काम है l कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार ने बताया की सात चरणों मे चलने वाले इस कार्यक्रम मे सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 71 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये जा रहे है और अलग अलग लोगो के द्वारा इनकी साख संभाल की जिम्मेदारी ली जा रही है lआज 13 फलदार, छायादार, फूलदार पौधे लगाये गए l


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र