खाटूश्यामजी में फेरी लगाकर गोलगप्पे बेचने वाले सहित दो कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


 


दातारामगढ़.../एन आर मनोहर


 


 


खाटूश्यामजी. श्याम नगरी खाटू में गुरुवार को गोलगप्पे बेचने वाले दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया। दोनों गली मोहल्ले में फेरी लगाकर गोलगप्पे बेचने वाले हैं। जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा सिरदर्द हो गया। वहीं, उनके हर जगह घूमने पर पूरे कस्बेवासियों में भी संक्रमण फैलने की चिंता बढ़ गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि दोनों युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हैं। जिनके सैंपल 25 अगस्त को लिए गए थे। 


 


 


मंदिर खुलने के बीच केस बढ़ा रहे चिंता


 


राज्य सरकार ने राज्य में सात सितंबर से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है। इस बीच खाटूश्यामजी का मंदिर खुलने के साथ जहां कस्बे में व्यापार को फिर से गति मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं कोरोना के मिल रहे केस आमजन की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले भी कस्बे में किराणा स्टोर व मिठाई की दुकान संचालक सहित सब्जी विक्रेता तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि मंदिर खुलने पर बाहरी लोगों के कस्बे में प्रवेश से संक्रमण का खतरा ओर बढ़ेगा। लोगों की मांग है कि श्याम मंदिर खुलने से पहले प्रशासन व मंदिर कमेटी लोगों की भारी भीड़ रोकने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजेशन सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की ठोस रूपरेखा तैयार करे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र