दातारामगढ़.../एन आर मनोहर
खाटूश्यामजी. श्याम नगरी खाटू में गुरुवार को गोलगप्पे बेचने वाले दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया। दोनों गली मोहल्ले में फेरी लगाकर गोलगप्पे बेचने वाले हैं। जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा सिरदर्द हो गया। वहीं, उनके हर जगह घूमने पर पूरे कस्बेवासियों में भी संक्रमण फैलने की चिंता बढ़ गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि दोनों युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हैं। जिनके सैंपल 25 अगस्त को लिए गए थे।
मंदिर खुलने के बीच केस बढ़ा रहे चिंता
राज्य सरकार ने राज्य में सात सितंबर से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है। इस बीच खाटूश्यामजी का मंदिर खुलने के साथ जहां कस्बे में व्यापार को फिर से गति मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं कोरोना के मिल रहे केस आमजन की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले भी कस्बे में किराणा स्टोर व मिठाई की दुकान संचालक सहित सब्जी विक्रेता तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि मंदिर खुलने पर बाहरी लोगों के कस्बे में प्रवेश से संक्रमण का खतरा ओर बढ़ेगा। लोगों की मांग है कि श्याम मंदिर खुलने से पहले प्रशासन व मंदिर कमेटी लोगों की भारी भीड़ रोकने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजेशन सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की ठोस रूपरेखा तैयार करे।