कुशलगढ़ बांसवाड़ा डूंगरा मार्ग पर बड़ा हादसा समाज कल्याण विभाग कि झज्जर बिल्डिंग की दीवार गिरी

जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चाव डा


कुशलगढ़ बांसवाड़ा डूंगरा मार्ग पर बड़ा हादसा


बरसो पहले बनै समाज कल्याण विभाग का जर्जर भवन गिरा


पास में मवेशी चरा रहे चार बच्चे आहत


एक की मौके पर मौत तीन घायल


कुशलगढ में नर्सरी के सामने रेखा फिलिंग स्टेशन के पास है भवन


मौके पर पुलिस प्रशासन उपखंड अधिकारी ने दिखाई तत्परता 


घायलों को बांसवाड़ा रेफर 


कुशलगढ़ कस्बे से 2 किलोमीटर दूर चूड़ादा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास स्थित पुराना जंजर छात्रावास भवन की छत अचानक गिरने से नीचे चार युवक मलबे में दबे। सूचना पर उपखंड अधिकारी विजयेश पण्ड्या, सीआई प्रदीप कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर मलबे से तीन गंभीर घायल युवकों को कुशलगढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही मौके पर एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर बालक का शव निकाला गया। इस हादसे में 12 वर्षीय बब्लू पुत्र जलीया मुड़ा निवासी सुनारिया की मृत्यु हो गई। वही इस हादसे में


13 वर्षीय राजू पुत्र रमेश निवासी मोर,17 वर्षीय कल्पेश पुत्र मंगला एवं 14 विक्रम पुत्र मंगन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कुशलगढ़ सीएचसी भर्ती करवाया जहांं से प्राथमिक उपचार केे बाद तीनों घायलोंं को बांसवाड़ाा रेफर किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र