राजस्थानी को राजभाषा बनाने की मांग

राजस्थानी को राजभाषा बनाने की मांग


 


एन आर मनोहर


 


राजस्थान को राजभाषा बनाने की मांग एवम इसके संवर्धन हेतु उच्चस्तरीय प्रयासों को अमल में लाया जाए ।


राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव और सचिव विनोद वर्मा रलावता ने मुख्यमंत्री को मेल कर ज्ञापन दिया कि राजस्थानी भाषा को तुरंत प्रभाव से राजभाषा का दर्जा दिया जाए । 


सचिव रलावता ने बताया कि 25 अगस्त 2003 को मुख्यमन्त्री के नेतृत्व में ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था कि इस दिवस को यादगार बनाने हेतु इसे राजस्थानी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसके अलावा नई शिक्षा नीति में भी बालको को प्राथमिक शिक्षा राजस्थानी में दिलाने के प्रयास किये जायें । राज्य स्तरीय भर्तियों में राजस्थानी भाषा का अनुपात बढ़ाया जाए । इसके साथ ही विश्विद्यालयों में राजस्थानी भाषा के अलग विभाग बनाये जाए । ज्ञापन देने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मान सचिव बजरंग जाट महिला मंत्री अल्पना राव रोशन घसिया महावीर बाकोलिया आदि थे ।


टिप्पणियाँ