विद्यालय में लगाई हरित-वाटिका ------------------------------

----------


पापङा स्थित शहीद सुरेश कुमार बङसरा एवं लाँस नायक लादू राम रा.उ.मा.वि.पापङा में हरित-वाटिका एवं विद्यालय हरियाली वाटिका अभियान के तहत प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार जी की अध्यक्षता में स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पेङ लगाकर उनकी सार -संभाल की जिम्मेदारी ली।स्टाफ सदस्यों में सायर सिंह,पप्पू मल जाँगिङ,देश राज, दशरथ सिंह,प्रकाश चन्द, मामन राम,श्रीमती बीना सिंह,श्रीमती प्रमिला ,गजानन्द ,से.नि.धर्मपाल सिंह आदि ने हिस्सा लिया।


टिप्पणियाँ