७ सितंबर को राजधानी मैं होगा प्रदर्शन 

बगड़ी मूक बधिर ७ सितंबर को राजधानी मैं होगा प्रदर्शन 


 


     सीकर


 


प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार व दलित उत्पीड़न को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा 7 सितंबर को अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग जयपुर में कानून व्यवस्था को लेकर धरना दिया जाएगा ।


सामाजिक युवा नेता नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि प्रदेश में महिला अत्याचार व दलित उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिससे कई सामाजिक संगठन नाराज है।


राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर धरने की तैयारियां चल रही है ।


7 सितंबर को कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन होगा , क्योंकि कोरोना संकट के कारण गरीब ,मजदूर वर्गों के रोजगार छिन गए वहीं प्रदेश में लगातार महिलाओं व दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं आम हो रही है ।


कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार का घेराव किया जाएगा ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र